मोटर दुर्घटना इन्श्योरेन्स एवं बीमा से सम्बन्धी प्री-ट्रायल बैठक आयोजित

मोटर दुर्घटना इन्श्योरेन्स एवं बीमा से सम्बन्धी प्री-ट्रायल बैठक आयोजित

केएमबी रुखसार अहमद

सुलतानपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार तथा राकेश कुमार त्रिपाठी, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण अध्यक्षता व संरक्षता में एवं अभिषेक सिन्हा, अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की उपस्थिति में 18 अप्रैल 2023 को अपराहन 01ः30  मोटर दुर्घटना इन्श्योरेन्स एवं बीमा सम्बन्धी अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं की प्री-ट्रायल बैठक आयोजित की गयी। मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण राकेश कुमार त्रिपाठी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त इन्श्योरेन्स एवं बीमा सम्बन्धी अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं व वादकारियों को 13 मई 2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराये जाने एवं अधिक से अधिक वादो को नियत कराये जाने की अपेक्षा की गयी। उक्त के अतिरिक्त दिनांक 13 मई 2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु मोहम्मद अशरफ अन्सारी, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सुलतानपुर की अध्यक्षता व संरक्षता एवं उनके विश्राम कक्ष में 18 अप्रैल 2023 को सायं 04ः00 से प्री-ट्रायल बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अभिषेक सिन्हा, अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मधु गुप्ता, अपर प्रधान न्यायाधीश एवं निलीमा सिंह, अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सुलतानपुर उपस्थित हुए।प्रधान न्यायाधीश द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन वैवाहिक विवादों से सम्बन्धित अधिक से अधिक वादों को नियत करते हुए निस्तारित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال