बांदा से अचानक गायब हुआ अतीक पर गोलियां बरसाने वाले शूटर लवलेश का परिवार
बांदा। प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात गोली मार कर हत्या कर दी गई। मौके पर वारदात को अंजाम देने वाले तीन हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों हत्यारों से क्राइम ब्रांच की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। उत्तर प्रदेश के बांदा में रहने वाले लवलेश के घर जब यूपी तक की टीम पहुंची तो वहीं ताला लगा हुआ था। पड़ोसियों से पूछने पर पता चला कि अचानक कहां गया किसी को कुछ पता नहीं है। इस बारे में जब बांदा पुलिस से बात की तो उन्हें भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि अचानक ये परिवार कहां चला गया है। बता दें कि लवलेश का परिवार रविवार तक इस घर में था पर सोमवार से उनका कोई पता नहीं है।
Tags
अपराध समाचार