बीच सड़क गाडी खड़ा करने वाले को पुलिस ने अनोखे अंदाज में माला पहनाकर पकड़ाया ढाई हजार का चालान

बीच सड़क गाडी खड़ा करने वाले को पुलिस ने अनोखे अंदाज में माला पहनाकर पकड़ाया ढाई हजार का चालान

 केएमबी प्रदीप श्रीवास्तव

वाराणसी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को पुलिस कभी गुलाब का फूल देकर जागरूक कर रही तो कभी अनोखे अंदाज में कार्रवाई कर हैरत में डाल दे रही। ऐसा ही वाकया शहर में देखने को मिला। बीच सड़क गाड़ी खड़ी करने वाले को पुलिस ने पहले माला पहनाकर समझाया। यह देख लोगों ने ताली बजाई। इसके बाद जैसे ही ढाई हजार का चालान पकड़ाया, लोग सन्न रह गए। पुलिस के इस अंदाज की तारीफ हो रही है। वहीं नियमों की अनदेखी करने वालों को अपनी गलती का एहसास भी हो रहा है। कचहरी के पास नो पार्किंग जोन में एक युवक कार खड़ा कर कहीं चला गया। लोगों ने इसकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। फोटो वायरल होता देख यातायात निरीक्षक अनुराग त्यागी ने कार वाले के आने के बाद उसे माला पहनाया। यह देख वहां मौजूद लोगों ने ताली बजाई, लेकिन पुलिस ने जैसे ही उसे ढाई हजार रुपये का चालान पकड़ाया, लोग सन्न रह गए।बहरहाल, पुलिस के चालान के इस अनोखे अंदाज की काफी चर्चा हो रही है। लोगों का कहना रहा कि चालकों की इसी तरह की हरकतों से शहर में अक्सर जाम की स्थिति पैदा होती है। वहीं हादसे भी होते हैं। ऐसे में यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्ती जरूरी है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال