2

डॉन ब्रदर्स हत्याकांड में बड़ी खबर: अतीक-अशरफ के कातिलों की सीजेएम ने की पुलिस रिमांड मंजूर

डॉन ब्रदर्स हत्याकांड में बड़ी खबर: अतीक-अशरफ के कातिलों की सीजेएम ने की पुलिस रिमांड मंजूर


प्रयागराज।माफिया अतीक अहमद और उसका भाई माफिया अशरफ के कातिलों की पुलिस रिमांड सीजेएम कोर्ट ने मंजूर कर ली है।लवलेश,अरुण और सनी को पुलिस रिमांड मिल गई है। पुलिस ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी है।बरहाल रिमांड की अवधि पर अभी कोर्ट का आदेश नहीं आया है।पुलिस तीनों को लेकर कोर्ट परिसर से निकल चुकी है।

*राज से पर्दा उठने के आसार*

पुलिस अब तीनों कातिलों से अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में पूछताछ करेगी।पूछताछ में इस हत्याकांड के राज से पर्दा उठने के आसार हैं।तीनों कातिलों से पूछताछ में इस हत्याकांड की सच्चाई सामने आ सकती है कि अखिर कौन लोग इसके पीछे हैं और उनकी मंशा क्या रही।

*सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीजेएम कोर्ट लाया गया*

इससे पहले आज सुबह अतीक और अशरफ के तीनों कातिलों को प्रतापगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीजेएम कोर्ट लाया गया। पूरे कोर्ट परिसर को छावनी में बदल दिया गया था। सुरक्षा इतनी मजबूत थी की परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के बाद प्रशासन किसी भी तरह का जोखिम मोल नहीं लेना चाहता था। इसलिए आरएएफ, पीएसी को मुस्तैदी के साथ तैनात किया गया था।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6