भरथीपुर मे चल रही श्रीमद्भागवत कथा मे बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो अपने जीवन को कर रहे हैं धन्य
सुल्तानपुर। भदैया क्षेत्र कें अंतर्गत भरथीपुर तिवारीपुर ग्राम सभा में चल रही सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथा में कथा ब्यास डां प्रभाकर पाण्डेय जी महराज ने कहा कि आज गंगा यमुना इतना स्वच्छ हो गई है।किसी पवित्र नदी में जाओ प्रयास करो नदी को गंदा मत करो यहां तक कि गंगा में अपने कपड़े को मत साफ करो साबुन का प्रयोग मत करो वही कथा ब्यास ने कहा कि देखो जब जंगल में आग लगती हैं। सभी को बचाने के लिए भगवान ने आग को भी पी लिया वहां पर मौजूद लोगों को भगवान ने बचा लिया इन सब कथाओं को आनन्द लो भगवान के रस में डूबे रहो वही कथा ब्यास ने कहा कि तुलसी का वर्णन किया कहा कि जहां दो चार तुलसी का पौधा मिल जाए आंगन के बीचोंबीच में तुलसी का पौधा रख कर दिया जलाना चाहिए वही मुख्य यजमान राम जियावन तिवारी ने व्यास पीठ का विधिपूर्वक पूजन किया। इस मौके पर जितेंद्र मिश्रा, प्रमोद शुक्ला, डीएम मिश्रा प्रधान प्रतिनिधि, राकेश तिवारी, ब्रह्म नारायन तिवारी, विपिन गुप्ता, अमृत लाल गुप्ता, मोनू तिवारी,रोमू तिवारी सोमू तिवारी,राजा आशीष तिवारी,मनीष तिवारी, प्रमोद तिवारी, राहुल,साहिल, अशोक मिश्रा पत्रकार दस्तक भारत न्यूज के सम्पादक अनुराग द्रिबेदी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार