2

चोक एवं बजबजाती नालियों से बह रहे कीचड़ एवं गंदा पानी के बीच रहने को मजबूर हैं पन्ना टिकरी के ग्रामवासी

चोक एवं बजबजाती नालियों से बह रहे कीचड़ एवं गंदा पानी के बीच रहने को मजबूर हैं पन्ना टिकरी के ग्रामवासी

केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद

सुल्तानपुर। भदैया ब्लॉक क्षेत्र कें अंतर्गत कामतागंज के पन्नाटिकारी ग्राम सभा के घरों का गंदा पानी निकासी के लिए ग्राम सभा की सड़को के बीचोंबीच बनी नाली बनाई गई है। इसके बावजूद ग्राम सभा के सफाई कर्मचारीयों की लापरवाही से नाली जाम हो गई हैं। जिससे घरों को गंदा पानी अब ग्राम सभा की सड़को पर बह रहा है। वही पन्नाटिकारी ग्राम सभा में संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। वहां आने जाने वाले लोगों को समस्त का सामना करना पड़ रहा पन्नाटिकारी के ग्रामीणों का आरोप है। कि कई बार ग्राम प्रधान से लेकर एडीओ पंचायत के पास सिकायती पत्र देकर नाली की सफाई करने की मांग की गई इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।सड़को के बीचोंबीच नाली बनाई गई है। इसके बावजूद ग्राम सभा की सड़को पर पानी बह रहा है। गंदे पानी से उठने वाले दुगंध से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6