2

ग्राम सभा में हुए विकास संबंधी भ्रष्टाचार को उजागर करना युवक को पड़ा महंगा

ग्राम सभा में हुए विकास संबंधी भ्रष्टाचार को उजागर करना युवक को पड़ा महंगा

केएमवी कुंदन पटेल

प्रतापगढ़। जनपद के विकासखंड मांधाता के ग्रामसभा पूरे लाल में हुए विकास के नाम पर भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले युवक पर वर्तमान प्रधान रमेश सिंह के परिवार वालों द्वारा जानलेवा हमला करने का किया गया प्रयास। पत्रकारों की संयुक्त टीम के द्वारा ग्रामसभा पूरे लाल में हुए भ्रष्टाचार का कवरेज किया जा रहा था। ग्राम प्रधान पूरे लाल रमेश सिंह के द्वारा ग्राम सभा में किए गए भ्रष्टाचार की कलई खुलने के भय से ग्राम प्रधान रमेश सिंह के परिवार वालों ने शिकायतकर्ता पर ईट का टुकड़ा उठाकर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। पत्रकारों की संयुक्त टीम ने बीच-बचाव करके किसी तरह से झगड़े को शांत कराया। यदि पत्रकार अपनी जान पर खेलकर बीच बचाव ना करते तो जा सकती थी शिकायतकर्ता की जान। शिकायतकर्ता रवि प्रताप सिंह पुत्र लाल प्रताप सिंह द्वारा लिखित शिकायत मांधाता कोतवाली में की गई। दबंग प्रधान के परिवार वालों को नहीं रह गया है प्रशासन का कोई डर पत्रकारों की संयुक्त टीम के सामने भ्रष्टाचार की शिकायत करता को जान से मारने का किया गया प्रयास। अब देखना यह शेष मांधाता कोतवाली की पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है। शिकायतकर्ता रवि सिंह पर हमला करने में केस बहादुर सिंह पुत्र इंद्र प्रताप सिंह, बृजेंद्र प्रताप सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह, प्रतीक सिंह पुत्र बृजेंद्र सिंह, त्रिवेंद्र सिंह पुत्र केस बहादुर सिंह ने प्रार्थी के तहरीर के अनुसार शिकायतकर्ता पर हमले का प्रयास किया था।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6