नगर परिषद बिछुआ में लेखापाल प्रीतम चौरिया का मनाया गया जन्मदिवस
बिछुआ न्यूज। नगर परिषद बिछुआ में मनाया गया वरिष्ठ लेखापाल प्रीतम सिंह चौरिया का जन्मदिन जिसमें अध्यक्ष रामचंद बोबडे,उपाध्यक्ष मंगलेश दुबे पत्रकार हेमू मांडेकर ब्लाक अध्यक्ष श्रावण कामड़े सहित वरिष्ठ अधिकारियों नेउनके उज्वल भविष्य की कामना की एवम् बधाई दी।
Tags
विविध समाचार