2

19वी पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व ब्लाक प्रमुख जगजीवन मिश्रा

19वी पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व ब्लाक प्रमुख जगजीवन मिश्रा

केएमबी जगन्नाथ मिश्रा

सुल्तानपुर। बलदीराय विकासखंड के बहुरांवा बाजार निवासी जगजीवन मिश्र पुत्र रामेश्वर प्रसाद मिश्र की 19वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक निवास पूरे पृथ्वीपाल मिश्रा कस्बे में मनाई गई। उनके चित्र पर श्रद्धांजलि देकर सैकड़ों समर्थकों ने उन्हें याद किया। मिश्र जी 1983 से 1995 तक तीन बार बलदीराय के ब्लाक प्रमुख रहे। पूर्व मुख्यमंत्री श्रीपति मिश्रा के करीबियों में कांग्रेस से राजनीति की शुरुआत की। वह लंबे समय तक जिला महामंत्री भी रहे। उनकी राजनीत लंबे समय तक रही। कई छोटे नेताओं को उन्होंने राजनीति की शुरुआत कराई। पुण्यतिथि कार्यक्रम में उनके सुपुत्र शिव नाथ मिश्रा उर्फ बब्बू मिश्रा ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हमारे पिताजी नीति सिद्धांत विचार और व्यवहार की सर्वोच्च चोटी पर रहते हुए सदैव जमीन से जुड़े रहने वाले नेता रहे। वह सरल स्वभाव मृदुभाषी थे। उन्होंने राजनीति में कभी छोटे मन से काम नहीं किया था। वह एक बड़ा मुकाम जनता के दिलों में हासिल किए थे। उनका असमय से चले जाना हम लोगों के लिए बड़ी क्षति है। श्रद्धांजलि सभा में दर्जनों लोग मौजूद रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6