बांदा जिले में नगर निकाय चुनाव सकुशल हुआ संपन्न

बांदा जिले में नगर निकाय चुनाव सकुशल हुआ संपन्न

केएमबी ब्यूरो रानू शुक्ला

बांदा। प्रेक्षक टीके सीबू, जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल संपन्न कराने एवं पर्यवेक्षण हेतु बिसंडा, बबेरू सहित जनपद के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय देवी नगर बबेरू, आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज बिसंडा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिसंडा तथा अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक महोदय ने जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दौरान हो रही मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केंद्रों में निरीक्षण करते हुए मतदान कार्मिकों, पीठासीन अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक ने नगर पालिका परिषद बांदा, अतर्रा, नरैनी के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय नरैनी, राजकुमार इंटर कॉलेज नरैनी, प्राथमिक विद्यालय बलखंडी नाका, पूर्व माध्यमिक विद्यालय निम्नीपार, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अतर्रा, आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज बिसंडा तथा अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए मतदान को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस एवं प्रशासन के तथा जोनल एवं सेक्टर सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी स्थान पर अधिक भीड़ एकत्र ना रहे तथा मतदाताओं को लाइन में लगा कर मतदान संपन्न कराएं। उन्होंने मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा अन्य पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال