सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार पलटी, दंपति की मौत जबकि 2 बच्चे घायल

सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार पलटी, दंपति की मौत जबकि 2 बच्चे घायल

केएमबी अजय कुमार पाल

सुलतानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसे नहीं थम रहे हैं। बुधवार की दोपहर लखनऊ से आजमगढ़ जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए पलट गई। हादसे में दंपति की मौत हो गई, वहीं उनके दो बच्चे घायल हो गए। घायलों को सीएचसी भेजते हुए मृतक दंपति के परिजनों को सूचित किया गया था। जनपद से होकर गुजरी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आजमगढ़ जनपद के कुर्रा चुंगी निवासी अरुण कुमार (56) अपनी पत्नी संतोष (54), पुत्र नैतिक (25) व पुत्री गुड़िया ऊर्फ रुक्मिणी (19) के साथ कार से बुधवार को लखनऊ से आजमगढ़ जा रहे थे। दोपहर बाद जैसे ही वह लोग अखंडनगर थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव के समीप 176 किलोमीटर पहुंचे थे तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से नीचे गिर गई। सूचना पर पहुंचे यूपीडा के सुरक्षा कर्मियों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला लेकिन तब तक अरुण कुमार व उनकी पत्नी संतोष दम तोड़ चुकी थी। वहीं घायल गुड़िया व नैतिक को एंबुलेंस से सीएचसी अखंडनगर भेजा गया है। 
पैकेज-5 के सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना करीब ढाई बजे कंट्रोल रूम से मिली तो घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को सीएचसी भेजा गया है। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है। मौके पर पुलिस बल मौजूद हैं।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال