सुल्तानपुर जिले में कल 4 मई, दिन गुरुवार को चुनावी सभा में गरजेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
सुल्तानपुर। नगर निकाय का चुनाव इस समय जोरो पर है, सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। हर राजनीतिक दल चुनावी दंगल में अपने आपको जीतने का दावा करते हुए नजर आ रहा है। जिले में भाजपा, बसपा, सपा, आम आदमी पार्टी एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में अपने भाग्य को आजमा रहे हैं और जनता से पूर्ण समर्थन मिलने का दावा भी कर रहे हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के आका ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशियों की जीत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 मई दिन गुरुवार को जिले के सर्कस ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मतदाताओं से अपील करेंगे कि भारी से भारी मतों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी बनाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाए ताकि विकास की गंगा बहाने में किसी प्रकार की कोई अड़चन न हो।मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा जनसभा स्थल पर विधिवत पूजन किया गया। मालूम हो कि निकाय चुनाव 2 चरणों में संपन्न होना है। प्रथम चरण का प्रचार अभियान समाप्त हो चुका है तो दूसरी तरफ दूसरे चरण का प्रचार अभियान पूरी जोरों पर चल रहा है। सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। यह तो आने वाली 13 तारीख को ही पता चलेगा कि जनता किसके सिर ताज बांधती है।
Tags
चुनाव समाचार