सांसद मेनका गांधी ने ग्रामीणों को स्वरोजगार के प्रति किया प्रेरित
सुल्तानपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास के लाभार्थियों को स्वरोजगार के संबंध में जागरूक करते हुए उन्हें उनके मनचाहे विषयों पर ट्रेनिंग दिलाकर गरीबी रेखा से ऊपर उठाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ सामान्जस्य स्थापित कर लाभार्थी संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में 534 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सांसद द्वारा सुल्तानपुर में मेहंदी उत्पादन और रसोईया के ट्रेड पर ट्रेनिंग करवाने के पश्चात जितने भी लाभार्थी मेहंदी का उत्पादन करेंगे अथवा व्यवसाय के रूप में कार्य करना चाहेंगे , उनका उत्तरदायित्व लिया। सांसद सुल्तानपुर मेनका संजय गांधी द्वारा अवगत कराया गया कि जो भी रसोईया का कार्य करना चाहेगा, उसका प्लेसमेंट वह स्वयं सुनिश्चित करवा देंगीं। मेहंदी उत्पादन के संबंध में उन्होंने कहा कि यदि मेहंदी का उत्पादन किया जाता है तो बाय बैक हेतु उनके द्वारा संस्था को सुल्तानपुर बुलाकर इस कार्य को करवा दिया जाएगा।
Tags
विविध समाचार