हलियापुर में बनेगा मिनी स्टेडियम, भूमि पूजन करते ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह
हलियापुर, सुल्तानपुर। श्री सिंह राय भाले सुल्तान इंटर कॉलेज के नाम से हलियापुर थाने के बगल स्थित 1 एकड़ में फैली इंटर कॉलेज के नाम से आरक्षित जमीन फिल्ड को मिनी स्टेडियम बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। प्रशासन से स्वीकृति मिलने के बाद क्षेत्र पंचायत निधि के कोटे से ब्लॉक प्रमुख बल्दीराय शिव कुमार सिंह ने 28 लाख रुपए की धनराशि स्टेडियम के लिए स्वीकृत कराने की बात कही है। उक्त के संबंध में हलियापुर स्थित फील्ड पर विद्वान पंडित भानू उपाध्याय के द्वारा मंत्रोच्चारण कर मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर भूमि पूजन करा गया। भूमि पूजन में ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह। तहसीलदार घनश्याम भारती, वीडियो सत्यनारायण सिंह, बल्दीराय के हाथों सुबह 10:00 पर भूमि पूजन संपन्न। शिव कुमार सिंह ने फावड़ा चलाकर उद्घाटन का शुभारंभ किया। बताते चलें कि इस फील्ड पर हमेशा खेल का आयोजन किया जाता रहा है। वालीबाल फुटबॉल क्रिकेट आदि की प्रतियोगिता में दूरदराज के गांव के बच्चे शामिल होते थे लेकिन अब स्टेडियम बन जाने से बच्चों का खेल के प्रति रुझान और बढ़ेगा। स्टेडियम बनने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। विकासखंड बल्दीराय सत्यनारायण सिंह व तहसीलदार घनश्याम भारती ने बताया प्रशासन की तरफ से पूर्ण सहयोग मिलेगा। कानून गो रामसमुझ ने बताया कि आरक्षित इंटर कॉलेज की जमीन का आज पैमाइश करली जाएगी ताकि निर्माण कार्य में कोई बाधा न आए। अपने संबोधन में वीडियो सतनारायण सिंह ने कहा कि नेशनल हाईवे के बगल स्थित इस स्टेडियम में बच्चों का खेल के प्रति और रुझान बढ़ेगा और उनका विकास भी होगा। ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि उक्त स्टेडियम का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू करा दिया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित इंटर कॉलेज के बच्चों ने स्वागत गीत के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया। उक्त कार्यक्रम में राजस्व लेखपाल कानूनगो रामसमुझ, विद्यालय के प्रिंसिपल दिग्विजय सिंह, शिक्षक शमशेर सिंह, अजय बाबू, निर्मल सिंह, अजय सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रभात सिंह, थानाध्यक्ष आरबी सुमन, रामकुमार वर्मा, निर्भय सिंह, योगेंद्र प्रधान पिपरी सहित क्षेत्र के 22 ग्राम सभा के प्रधान सहित बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे, क्षेत्र व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Tags
खेल समाचार