सीमेंट लदी ट्रक ने बोलेरो में मारी जोरदार टक्कर, चार लोग गंभीररूप से घायल
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। बीती रात भीषण सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के पटेल चौक का है, जहां बीती रात एक सीमेंट लदी ट्रक सुल्तानपुर की तरफ से शाहगंज की तरफ जा रही थी। रास्ते में पांडेबाबा बाजार में एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारकर वहां से ट्रक ड्राइवर रात के सन्नाटे का फायदा उठाकर ट्रक लेकर भाग जाता है। लेकिन कादीपुर पटेल चौक पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक बोलेरो गाड़ी में जोरदार टक्कर मार देती है जिससे बोलेरो गाड़ी में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा कादीपुर पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कादीपुर मौके पर पहुंचकर ट्रक को चालक सहित अपने कब्जे में लेकर घायलों को कादीपुर सीएससी इलाज के लिए भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति की हालत को गंभीर देखते हुए इलाज के लिए जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। जिला चिकित्सालय में कादीपुर कोतवाली की पुलिस द्वारा शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags
विविध समाचार