डीपीआरओ ने गर्मी के मौसम में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हेतु खराब हैंडपंप की मरम्मत को दिए निर्देश
केएमबी रूकसार अहमद
सुलतानपुर: डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल ने बताया कि गर्मी ऋतु में भू गर्भ में जल का स्तर घट जाने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित इंडिया मार्का II हैण्डपम्पों में खराबी आ जाती है , जिससे पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है। पेयजल की समस्या को दृष्टिगत रखते विकास भवन में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) वाररूम में कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम में ग्रामीणों की पेयजल संबंधी शिकायतों को अजय कुमार विश्वकर्मा मोबाइल नम्बर 9532681089 व जितेंद्र पांडेय मोबाइल नम्बर 8932887156 सुनेंगे और अवगत कराएंगे ताकि संबंधित से जल्द हैण्डपम्प रिबोर व मरम्मत का कार्य करवाया जा सकेगा।
Tags
विविध समाचार