प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का प्रमुख प्रतिनिधि व बीएसए ने किया उद्घाटन

प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का प्रमुख प्रतिनिधि व बीएसए ने किया उद्घाटन

केएमबी रूकसार अहमद 
सुल्तानपुर। दुबेपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय भाई द्वितीय में पूर्व मे बने जर्जर भवन के स्थान पर नव निर्मित भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख दुबेपुर प्रतिनिधि अखिलेश सिंह व विशिष्ट अतिथि विभाग की मुखिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती दीपिका चतुर्वेदी ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती जी की पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ हुआ। प्रमुख प्रतिनिधि ने अपने सम्बोधन मे कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। विद्यालयों में की कमी को पूरा करने के लिए मै हमेशा पूरा सहयोग देता रहूँगा। इस अवसर पर बीएसए ने अपने सम्बोधन मे कहा नन्हे मुन्हे अबोध बच्चों सर्वांगीण विकास करना हमारा प्रथम नैतिक दायित्व है। यही बच्चे आगे राजनेता आईएएस पीसीएस डॉक्टर इंजीनीयर् आदि बनते हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी बीपी यादव ने कहा कि क्षेत्र के विद्यालयों में बच्चों के शैक्षिक स्तर मे उत्तरोतर सुधार हो रहा है। जेई दुबेपुर राधेश्याम डीसी निर्माण आनंद शुक्ला व एमआईएस  धर्मेश गुप्त भी उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सीमा      श्रीवास्तव ने कार्यक्रम मे आये हुए सभी अतिथियों को माल्यार्पण व अंगवस्त्र से सम्मानित किया। सरस्वती वंदना शिल्पी तिवारी द्वारा किया गया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال