विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

सीडीओ ने ग्राम पंचायत सिरौलिया, गढी जाफर, टीकरी एवं धीरपुरा में हुए विकास कार्यों का किया निरीक्षण

सीडीओ ने ग्राम पंचायत सिरौलिया, गढी जाफर, टीकरी एवं धीरपुरा में हुए विकास कार्यों का किया निरीक्षण


केएमबी ब्यूरो चीफ राजकिशोर

फिरोजाबाद। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन द्वारा ग्राम पंचायत सिरौलिया, गढी जाफर, टीकरी एवं धीरपुरा में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत दौकेली में सिविल लाइन दबरई स्थिति आदर्श तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। तालाब खुदाई कार्य पूर्ण हो चुका है। सौन्दर्यीकरण कार्य शेष है। एपीओ मुख्यालय को निर्देशित किया गया कि जिला पंचायत राज अधिकारी से समन्वय कर हैण्डपम्प रिबोर में निकले पाइपों को बनायी जा रही पुलिया में प्रयोग किया जाय ताकि पुलिया की लागत को कम किया जा सके। तालाब के चारो ओर नीबू घास, बेंच तथा लाइटें लगवायी जाय तथा पाथ वे को चैडा कराकर माॅडल तालाब बनाया जाय। ग्राम पंचायत सिरौलिया में मनरेगा योजनान्तर्गत तालाब खुदाई कार्य के निरीक्षण के दौरान 25 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये। तालाब का प्राकलन 2.54 लाख है। जिसके सापेक्ष रू0 1.38 लाख के भुगतान की कार्यवाही की जा रही है। श्रमिकों की संख्या कम पाये जाने पर ए0पी0ओ0 को श्रमिकों की संख्या बढाने हेतु निर्देशित किया गया। गढी जाफर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय का पूर्वाह्न 09ः00 पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अध्यापक अपनी अपनी कक्षा में अध्यापन कार्य करते हुए पाये गये। कुल पंजीकृत 39 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 18 छात्र-छात्राएं उपस्थित थी। छात्र संख्या काफी कम है। उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार को छात्रों के पंजीकरण एवं उपस्थिति बढाने हेतु प्रधानाध्यापिका को नोटिस निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया। छात्र छात्राओं से अध्यापन सम्बन्धी प्रश्न पूछे गये। विद्यालय में बने शौचालयों में टाइल्स कार्य नहीं कराया गया है तथा दिव्यांग शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं थी। विद्यालय की बाउण्ड्रीवाल में दरारें आ गयी है। बाउण्ड्रीवाल पर पेंटिग कार्य भी नहीं कराया गया है। इस सम्बन्ध पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक का स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु ख0वि0अ0 को निर्देशित किया गया। प्राथमिक विद्यालय सिरौलिया में समर खराब होने के कारण पेयजल व्यवस्था वाधित है। शौचालय में साफ सफाई का अभाव था।विद्यालय में कुल पंजीकृत 53 बच्चों के सापेक्ष 23 बच्चे उपस्थित मिले। आंगनबाडी केन्द्र में कुल पंजीकृत 41 बच्चों के सापेक्ष 06 बच्चे उपस्थित मिले। आंगनबाडी कार्यकत्री को बच्चों की संख्या बढाने तथा खेलकूद सामिग्री केन्द्र पर रखने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत टीकरी के गाटा संख्या 17 क पर निर्माणाधीन अमृत सरोबर तालाब देखा गया। तालाब पर 56 श्रमिक कार्यरत पाये गये। तालाब की खुदाई कार्य हो रहा है। ए0पी0ओ0 को निर्देशित किया गया कि तालाब के चारो ओर वृक्षारोपण करायें, नीबू घास तथा बेंच आदि लगवाकर शीघ्र तालाब पूर्ण करायें। ग्राम पंचायत धीरपुरा में तालाब जीर्णोद्धार कार्य के निरीक्षण के दौरान 27 श्रमिक कार्य पर मिले। खुदाई कार्य हो रहा है। ए0पी0ओ0 को निर्देशित किया गया कि तालाब के चारो मिटटी को समतल कराकर वृक्षारोपण करायें तथा घास लगवाकर तालाब का सौदर्यीकरण करायें। तालाब निरीक्षण के उपरान्त निर्माणाधीन आरआरसी सेन्टर को देखा गया। आरआरसी सेंटर में केंचुआ पालन हेतु 16 वर्मी कम्पोस्ट हाॅद व प्लास्टिक, काँच, लोहा, गत्ता आदि कचरा हेतु चार सैक्सन बनाये गये हैं। पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि पेयजल व्यवस्था एवं फर्श ठीक कराते हुए कार्य में प्रगति लायें।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال