अवैध मदिरा व ओवररेटिंग के मद्देनजर दुकानों की चेकिंग, अवैध मदिरा कारोबारियों में हड़कंप

अवैध मदिरा व ओवररेटिंग के मद्देनजर दुकानों की चेकिंग, अवैध मदिरा कारोबारियों में हड़कंप 

केएमबी अजय कुमार पाल

जयसिंहपुर, सुल्तानपुर। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी सुल्तानपुर, पुलिस अधीक्षक, सुलतानपुर जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश के क्रम में आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा मय स्टाफ क्षेत्र में अवैध मदिरा के दृष्टिगत ताबड़तोड़ दुकानों की चेकिंग अभियान चलाया गया। आधा दर्जन शराब दुकानों की चेकिंग किया गया। नियमानुसार दुकान संचालन न मिलने पर अनुज्ञापियो को  कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा। इस कड़ी कार्रवाई से अनुज्ञापी बौखला गए है।साथ ही साथ दुकानों पर आकस्मिक टेस्ट परचेजिंग कराई गई।। दुकानदारों को नियमानुसार संचालन करने के सख्त निर्देश दिए गए। डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा आबकारी निरीक्षक दारा दुकानदारों को चेतावनी दी कि किसी भी दुकान पर अपमिश्रण व ओवररेटिंग आदि मिलता है कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए दुकान निरस्त किया जायेगा व जेल भेजा जाएगा।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال