भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा गोमती नदी का टांटिया नगर पुल एक बार फिर हुआ क्षतिग्रस्त
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। हादसे को दावत दे रहा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा अयोध्या प्रयागराज बाईपास के ओदरा टांटिया नगर स्थित गोमती पुल। अभी कुछ माह पहले ही बीते वर्ष मरम्मत कराया गया गोमती पुल फिर से जर्जर हो गया है। इस पुल से गुजरने वाले राहगीरों के साथ कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। विदित रहे कि मरम्मत कार्य पूर्ण होने के कुछ दिनों बाद ही मरम्मत कार्य मे हुई भ्रष्टाचार की पोल खुल गई थी। मीडिया में खबरें प्रसारित होने के बाद जिला प्रशासन के संज्ञान में मामला आने पर ठीक करवाया गया था लेकिन हल्की बूंदाबांदी के बाद एक बार फिर पुल जर्जर अवस्था की तरफ बढ़ रहा है लेकिन जिम्मेदार महकमा इस मामले से पूरी तरह बेखबर है। यदि समय रहते जिम्मेदार महकमे के द्वारा पुल को दुरुस्त नहीं कराया गया तो कभी भी किसी प्रकार की कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। विगत कई दिनों से पुल क्षतिग्रस्त है लेकिन जिम्मेदार महकमे का ध्यान बिल्कुल इस तरफ नहीं है। ऐसा लगता है कि जिम्मेदार महकमा किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है।
Tags
विविध समाचार