विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

सांसद व डीएम समेत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के सहयोग से धूमधाम से होगा दिव्यांग की बेटी का विवाह

सांसद व डीएम समेत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के सहयोग से धूमधाम से होगा दिव्यांग की बेटी का विवाह

केएमबी मोहम्मद अफसर 

सुल्तानपुर। दिव्यांग राम बहादुर दुबे की बेटी अमृता का ब्याह कल काफी धूमधाम से होगा। बेटी की शादी का जो अरमान था अब विवाह में प्रबंध वैसा ही हुआ है। डीएम जसजीत कौर ने जहां बेटी के पिता को 11 हजार नगद का सहयोग किया वही सांसद ने 5100 का सहयोग दिया है। इसे पहले भाजपाइयों ने 21 हजार कैश व सामान और सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने 30 हजार का सामान दिया था। डीएम ने दिव्यांग की बेटी को साड़ी, सूट, ट्रॉली बैग, एक गिफ्ट के अलावा 50 किलो गेहूं, 50 किलो चावल, मिठाई और एक शाल भी भेंट किया है। धनपतगंज ब्लॉक अंतर्गत रामनगर पूरे चेती ग्राम सभा के दिव्यांग राम आचार्य के पांच बेटियां हैं, दो की वो पहले शादी कर चुके हैं। तीसरे नंबर की बिटिया अमृता का उन्होंने ब्याह तय कर दिया है। 11 जून को बारात आना है। राम आचार्य दुबे गम्भीर बीमारी से ग्रसित होने के कारण दोनों आंखों से दिंव्याग हैं। उनके कोई बेटा नहीं है, घर कि माली हालत ठीक नहीं है। घर में जीविकोपार्जन का कोई सहारा नहीं है। दो बीघा खेती पर जीवन यापन करने को मजबूर है। इस परिवार का धनार्जन का कोई बाहरी स्रोत नहीं है।तीन दिन पूर्व इसौली विधायक ताहिर खान मदद के लिए आगे आए थे। विधायक ने बिटिया की शादी के लिए डबल बेड और सोफा जिसकी कीमत 30 हजार रुपए है,भेंट किया है। विधायक ने कहा कि बिटिया के शादी में हर संभव मदद करूंगा। चार दिन पूर्व परिवार कि दयनीय स्थिति को देखते हुए भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रामचंद्र मिश्रा ने परिजनों को गद्दा, चीनी, रिफाइंड तेल, ड्रेसिंग टेबल, साड़ी, कपड़ा, अलमारी व जरूरी गहने एवं खाद्य सामग्री व 21 हजार रुपए नगद भेंट किया था।दिव्यांग राम आचार्य दूबे की लडकी की शादी की मदद को भाजपा नेता रामचंद्र मिश्र आगे आकर संभ्रांत एवं प्रभावशाली लोगों से मदद करवा रहे हैं। सांसद से भी राम चन्द्र मिश्र ने निवेदन किया था, जिसके क्रम में जिलाधिकारी के साथ ग्राम सभा में पहुंचकर सांसद ने मदद पहुंचाई।बल्दीराय एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, भाजपा महामंत्री विजय त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह, भाजपा नेता विकास शुक्ला, गौरव शुक्ला, भाजपा मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال