थाना समाधान दिवस पर डीएम-एसपी ने सुनी जन समस्याएं एवं संबंधित को दिए निस्तारण के निर्देश
सुलतानपुर 10 जून। जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना बल्दीराय व थाना कुड़वार में पहुंचकर थाना दिवस पर आये जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को राजस्व व पुलिस अधिकारी सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर निस्तारण कराएं। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि निष्पक्ष व गुणवत्तापूर्ण ढंग से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराएं। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को अविलम्ब सम्बन्धित रजिस्टर पर अंकित कर कृत कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव सहित, पुलिस व राजस्व कर्मी सहित फरियादीगण उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार