असरोगा टोल प्लाजा के पास ड्राइवर की हत्या एवं ट्रक लूटकांड के अंतर्जनपदीय गिरोह का एसपी ने किया खुलासा

असरोगा टोल प्लाजा के पास ड्राइवर की हत्या एवं ट्रक लूटकांड के अंतर्जनपदीय गिरोह का एसपी ने किया खुलासा

एक अबोध बेटी का पिता था मृतक ड्राइवर, अम्बेडकरनगर से फोटो लेकर ढूंढता हुआ कुड़वार थाने पहुँचा था बेबस पिता

केएमबी मोहम्मद अफसर

सुलतानपुर - बीते 12 जून को असरोगा टोल प्लाजा के पास झाड़ियों में मिले अज्ञात शव के ब्लाइंड मर्डर मामले में एसपी सोमन वर्मा ने किया खुलासा,कुड़वार थाना प्रभारी गौरी शंकर पाल व स्वाट टीम उपेंद्र प्रताप सिंह की सक्रियता से अंतर्जनपदीय गिरोह का हुआ खुलासा,ट्रक लूटकर हत्या की घटना को दिया था अंजाम,पकड़े गए चारो बदमाश अंतर्जनपदीय गिरोह से संबंधित।अन्य बदमाशो को पकड़ने में लगी है जिले की स्वाट टीम।मामला बीते 12 जून को कुड़वार थाना क्षेत्र के असरोगा टोल प्लाजा के पास मिले झाड़ियों में मिला था अज्ञात शव ।जिसका स्वतंत्र चेतना टीम/हाईटेक मीडिया ने किया था सबसे पहले ब्रेकिंग।साथियों ने धोखे से शराब पिलाकर ड्राइवर का किया था मर्डर।चलती ट्रक में दो लोगों ने गला दबाकर की हत्या।

इस मौके पर गिरफ्तार करने वाली टीमों में थानाध्यक्ष गौरी शंकर पाल, स्वाट एवं सर्विलांस प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह, कुड़वार के दरोगा विकास गौतम ,क्राइम ब्रांच कांस्टेबल अनुराग सिंह, संतोष कुमार सिंह, समरजीत सरोज ,विकास सिंह ,तेजभान ,धीरेंद्र कुमार, रितुकुमार दीक्षित, शैलेश राजभर ,अभिषेक यादव ,पवन कुमार ,कृष्णा यादव, राहुल सिंह आदि रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال