एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने किसानों में रागी एवं अरहर मिनीकिट का किया निःशुल्क वितरण

एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने किसानों में रागी एवं अरहर मिनीकिट का किया निःशुल्क वितरण

केएमबी ब्यूरो

सुलतानपुर 13 जुलाई/ विकास खण्ड दूबेपुर के ग्राम में  मा० सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह  द्वारा रागी एवं अरहर मिनीकिट 65 किसानों को निःशुल्क वितरण किया गया। वितरण के समय रामाश्रय यादव उप कृषि निदेशक, दीपचन्द चौरसिया उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर,  सन्दीप कुमार सिंह खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर,  संजय यादव सहायक विकास अधिकारी(कृषि) एवं दूबेपुर के क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित थे। 
       मा० सदस्य विधान परिषद द्वारा रागी मिनिकिट प्राप्त करने वाले किसानों से आह्वान किया गया कि रागी एवं अरहर की बुवाई अनिवार्य रुप से करें एवं आस-पास के अन्य कृषकों को भी प्रोत्साहित करें। मा० सदस्य विधान परिषद द्वारा कहा गया कि बुवाई के उपरान्त निरीक्षण मेरे द्वारा स्वयं किया जाएगा।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال