आकाशीय बिजली की चपेट में आये युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। आकाशीय बिजली की चपेट में आए युवक को मौत से परिवार में मचा कोहराम। कोतवाली देहात अन्तर्गत लोहरामऊ में बारिश से बचने के लिए कुछ युवक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। बारिश के दौरान उसी पेड़ पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से तीन युवक चपेट में आ गए जिससे एक युवक राजेश्वर यादव उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र राम प्रगट यादव की मौके पर ही मौत हो गई और सत्येन्द्र यादव पुत्र सेवक यादव गम्भीर रूप से झुलस गया है जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है, वहीं तीसरा युवक किशन कोरी पुत्र दयालु जोकि मामूली रूप से झुलस गया था उसको प्राथमिक उपचार कर वापस घर भेज दिया गया। पुलिस व संबंधित अधिकारियों द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags
विविध समाचार