सांसद मेनका तीन दिवसीय दौरे पर, 28 को तुलसी एक्सप्रेस को अयोध्या कैंट के लिए दिखाएंगी हरी झंडी
सुल्तानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी 3 दिवसीय दौरे पर रविवार 27 अगस्त को संसदीय क्षेत्र पहुंच रही है।श्रीमती गांधी दिल्ली से प्रात: 8:00 बजे सड़क मार्ग द्वारा नोयडा,यमुना एक्सप्रेस-वें से आगरा - लखनऊ एक्सप्रेस -वें वाया लखनऊ- वाराणसी फोरलेन होते हुए 3 बजे सुलतानपुर पहुँचेगी।इसके बाद श्रीमती गांधी सीधे बंधुआकला पहुंचकर चौपाल को संबोधित करेंगी।तत्पश्चात श्रीमती गांधी हसनपुर के हनुमान मन्दिर पहुंचकर धम्मौर व शिवनगर मण्डल के भाजपा पदाधिकारियों व मण्डल में निवास करने वाले समस्त कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से शिकायतों का निस्तारण करेंगी।इसके बाद सांसद श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर स्थित संदीप प्रताप सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगी।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की श्रीमती गांधी 28 अगस्त को प्रातः10:56 बजे रेलवे स्टेशन जाकर तुलसी एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 22129 को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या कैंट के लिए रवाना करेंगी।आपको बता दें सांसद के प्रयास से तुलसी एक्सप्रेस गाड़ी जो मुंबई से चलकर प्रयागराज तक आती थी अब वह अयोध्या कैंट तक जाएगी।यह गाड़ी हफ्ते में 2 दिन सोमवार व बुधवार को चलेगी।इसी के साथ श्रीमती गांधी 28 अगस्त को कादीपुर करौंदीकला व अखंडनगर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जन शिकायतों का निस्तारण करेंगी।श्रीमती गांधी इसके बाद 29 अगस्त को अपराह्न 2:00 बजे तक संसदीय क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगी।तत्पश्चात सांसद श्रीमती गांधी सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।श्रीमती गांधी 28 अगस्त और 29 अगस्त को प्रातः 7:00 बजे से 9:30 बजे तक जनता दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जन- शिकायतों का निस्तारण भी करेंगी।
Tags
विविध समाचार