ख्वाजा हॉस्पिटल के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। ख्वाजा हॉस्पिटल द्वारा जिले की कूरेभार ब्लाक के सोनारा ग्राम पंचायत में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में योग्य एवं प्रशिक्षित चिकित्सकों के द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान की गई। आयोजित चिकित्सा कैंप में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इस दौरान चिकित्सा कैंप में डॉक्टर अमित मिश्रा, डा0 शाहबाज अहमद, डॉ रूपम आर्य, शिवानी सिंह, राधा कुमारी, काजल विश्वकर्मा, अमन, मोहम्मद अब्दुल्ला के द्वारा चिकित्सा कैंप में गरीबों को सलाह के साथ-साथ दवाएं भी वितरित की गई। चिकित्सा कैंप में 215 मरीज़ों ने अपने स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओ की जांच कराई। इस दौरान सोनारा के प्रधान अंसार, नेहा, सालिया और राशिद खान, फरीद, फुरकान, अकमल खान, सद्दाम खान निरंजन, पूजा, शुभम, रेखा आदि 215 मरीजो ने स्वास्थ्य लाभ लिया। ख्वाजा हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने बातचीत के दौरान बताया कि हमारा हॉस्पिटल मुख्य रूप से प्यारे पट्टी रोड पर शाहिद गैस गोदाम के सामने स्थित है। हम लोग गांव-गांव में चिकित्सा कैंप लगाकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों से बातचीत करने पर ग्रामीणों ने बताया कि ख्वाजा हॉस्पिटल का इस तरीके का प्रयास निश्चित रूप से प्रसंसनीय है और इससे जो ग्रामीण अपना स्वास्थ्य चेकअप करने के लिए बाहर नहीं जा पा रहे हैं उनके लिए सुनहरा मौका है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बहुत सारे ऐसे गरीबों मजबूर लोग हैं जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं लेकिन धनभाव के कारण वह अपना इलाज कर पाने में असमर्थ हैं। इस तरह के आयोजन से ऐसे लाचार एवं मजबूर ग्रामीण अपना स्वास्थ्य चेकअप करा सकते हैं। अन्य अस्पतालों को भी इस तरह की स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना चाहिए ताकि ग्रामीण अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सके।
Tags
स्वास्थ्य समाचार