सांसद ने गौरी शंकर महिला प्रेरणा संकुल समिति द्वारा किये जा रहे अगरबत्ती व धूपबत्ती प्रशिक्षण का किया अवलोकन

सांसद ने गौरी शंकर महिला प्रेरणा संकुल समिति द्वारा किये जा रहे अगरबत्ती व धूपबत्ती प्रशिक्षण का किया अवलोकन

केएमबी ब्यूरो

सुलतानपुर 28 अगस्त। सांसद मेनका संजय गाँधी द्वारा विकास खण्ड कादीपुर में उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित गौरी शंकर महिला प्रेरणा संकुल समिति ग्राम पंचायत गौरा बीबीपुर में आरसेटी द्वारा आयोजित अगरबत्ती एवं धूपबत्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण व अवलोकन किया गया। महोदया द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे समूह सदस्यों से अगरबत्ती एवं धूपबत्ती बनाने की विधि एवं आदि की जानकारी ली गयी। इसके विक्रय हेतु व्यवस्थित रूपरेखा तैयार करने हेतु निर्देश दिये गये हैं। प्रशिक्षणार्थी रूखसार बानों एवं अन्जना देवी ने बताया कि अगरबत्ती बनाने में देशी गाय का गोबर, राल का पाउडर, चन्दन पाउडर, गुग्गुल, कपूर, लोहबान एवं लौंग पाउडर का प्रयोग किया जाता है। कार्यक्रम में महोदया द्वारा बी०सी० सखी द्वारा धनराशि की निकासी का अवलोकन किया एवं बी०सी० सखी के आय एवं कार्यों की जानकारी प्राप्त की गयी। श्रीमती विभा देवी सीनियर सी०आर०पी० द्वारा बताया गया कि लगभग 02 लाख रू0 03 साल में कमायें हैं। प्रशिक्षण के 65 ग्राम पंचायतों के 11 समूहों से कुल 35 समूह की दीदियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त शीघ्रातिशीघ्र निर्माण इकाई की स्थापना कर उत्पादन करने का निर्देश मा० सांसद महोदया द्वारा दिया गया। समूह सदस्यों द्वारा किये जा रहे इस कार्य की सराहना की गयी। इस अवसर पर डीडीओ एवं उपायुक्त स्वतः रोजगार अजय कुमार पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी कादीपुर ज्ञानेन्द्र मिश्र, जिला मिशन प्रबन्धक नीरज श्रीवास्तव, जिला मिशन प्रबन्धक आशीष कुमार, सहायक विकास अधिकारी अवनीश, ब्लाक मिशन प्रबन्धक अनिल पटेल, शाजिया, विजय व सीमा आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال