युवक को तमंचे के साथ फोटो वायरल करना पड़ा महंगा
बल्दीराय,सुल्तानपुर। तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करना एक युवक को महंगा पड़ गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।बल्दीराय थाना क्षेत्र के रामपुर थुआ मजरे हेमनापुर गांव निवासी शिवा निषाद पुत्र देव नारायण निषाद ने दो दिन पूर्व हाथ में 315 बोर का तमंचा लेकर फोटो खींची और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। पुलिस के संज्ञान में जब मामला आया तो उसकी तलाश शुरू की गई। जांच में शिवा निषाद की पहचान हुई।जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर उसे रामपुर थुआ गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी ने तमंचा सहित फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर समाज में दहशत फैलाने का काम किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा, कांस्टेबल हेमंत सिंह, बृज नन्दन यादव व मुकेश कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई।
Tags
अपराध समाचार