दिनदहाड़े कंप्यूटर सेंटर मे असलहे से फायर कर सनसनी फैलाने वाला सिरफिरा आशिक गिरफ्तार
सुल्तानपुर। बीते 21 अगस्त को दोपहर बाद शहर के व्यस्ततम इलाके तिकोनिया पार्क स्थित एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में सिरफिरे आशिक ने दिनदहाड़े छात्रा के ऊपर मार डालने की नीयत से फायर किया लेकिन शुक्र था कि फायर मिस हो जाने से छात्रा की जान बच गई। कोतवाली पुलिस ने शादी से पूर्व असलहे से फायर कर प्रेमिका की हत्या करने का प्रयास करने वाला सिरफिरा आशिक को गिरफ्तार कर लिया। शहर के पर्यावरण पार्क से तमंचे के साथ पुलिस ने धर दबोचा। तमंचा समेत अन्य सामग्री नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बरामद किया। पत्रकार वार्ता कर नगर कोतवाली पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया। अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि नावेद निवासी चांदपुर थाना गोसाईगंज के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर की जा रही जेल भेजने की कार्रवाई।
Tags
अपराध समाचार