आशनाई के चक्कर में हुई थी युवक सफदर इमाम की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या
सुल्तानपुर। गोसाईगंज पुलिस ने चार दिन पहले दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हत्या का अनावरण कर दिया है। पुलिस का कहना है कि आशनाई के चक्कर में में हुई थी युवक सफदर इमाम की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या। अभियुक्त नीरज की प्रेमिका की छोटी बहन पर डोरे डालने मे विवाद हुआ था। गोसाईगंज थानाक्षेत्र के सुरौली के पास अभियुक्त होने घटना का अंजाम दिया था। दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र व समाज में सनसनिक फैल गई थी। गोसाईगंज पुलिस में नीरज सिंह उर्फ भोलू निवासी जासापारा गोसाईगंज, राज सिंह उर्फ राजा सिंह निवासी बरुई और पंकज कुमार निवासी जासापारा को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। अभियुक्तों के पास से इनके पास से तमंचा, जिंदा कारतूस समेत मिस कारतूस बरामद हुआ। कोतवाल आरबी सुमन ने नई सनसनी खेल हत्याकांड का खुलासा किया। एसपी सोमेन वर्मा ने कहा कि तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
Tags
अपराध समाचार