विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

हीलिंग साथी (एनिमल शेल्टर होम), सेलाकुई, देहरादून में किया गया वृक्षारोपण अभियान

हीलिंग साथी (एनिमल शेल्टर होम), सेलाकुई, देहरादून में किया गया वृक्षारोपण अभियान


देहरादून। Clean and Green Environment Society द्वारा हीलिंग साथी (एनिमल शेल्टर होम) सेलाकुई, देहरादून में बृहद वृक्षारोपण अभियान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 70 से अधिक फलदार, छायादार तथा विभिन्न प्रकार के फूलो के वृक्षों का रोपण किया गया। लगाए गए वृक्षों मे आम, पिलखन, बरगद, सिल्वर ओक, केसिया सामिया, कटहल, नीम, अमरूद, नाशपाती, गुड़हल, आडू के वृक्ष शामिल किए गए।
वर्ष 2023 में Clean and Green Environment Society द्वारा किया गया यह दसवां वृक्षारोपण अभियान है। हीलिंग साथी (एनिमल शेल्टर होम) की संस्थापक सुश्री मुग्दा खत्री ने क्लीन एंड ग्रीन एनवायरनमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष एवं संस्थापक राम कपूर से निवेदन किया कि उनके जानवरों के शेल्टर होम में वृक्षों की नितांत आवश्यकता है जिससे शेल्टर होम के जानवर पेड़ों की छाया में बैठे और आराम करें। उनके इस निवेदन पर समिति द्वारा यहां हीलिंग साथी शेल्टर होम में बृहद वृक्षारोपण अभियान किया गया।
हीलिंग साथी एनिमल शेल्टर होम में लगभग 150 से अधिक जानवर निवास करते हैं जिनमें घायल, बीमार, लोगों द्वारा घरों से निकाले गए, इस तरह के जानवर शामिल हैं। इस तरह के बेजुबान जानवरों की मदद हेतु यहां शेल्टर होम में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया ताकि जानवर वृक्षों के बड़े होने पर उनकी छाया में बैठकर आनंदित हो सके। अभी तक क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट समिति द्वारा इस मानसून सत्र में लगभग 1000 से अधिक वृक्ष लगाए जा चुके हैं।इस वृक्षारोपण अभियान में समिति के अध्यक्ष राम कपूर, उपाध्यक्ष रंदीप अहलूवालिया, कोषाध्यक्ष शम्भू शुक्ला, सचिव जेपी किमोठी, प्रदीप रावत, राकेश दुबे, कुलजिंदर सिंह, भूमिका दुबे, सृष्टि दुबे तथा हीलिंग साथी एनिमल शेल्टर होम की संस्थापक सुश्री मुग्दा खत्री, कोऑर्डिनेटर गार्गी चौधरी, मयंक, अभिषेक, अर्जुन, मीनू, अंकित, आयुष, नीरज, नरेश उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال