आकाशीय बिजली गिरने से एक गर्भवती भैंस की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से एक गर्भवती भैंस की मौत

केएमबी शिवकुमार दुबे

भदैया सुल्तानपुर। जिले में मंगलवार को रात में हुई भारी बारिश व तेज बादल गडकने के दौरान कोतवाली देहात क्षेत्र कें अंतर्गत बेला मोहन ग्राम सभा में आकाशीय बिजली गिरने से एक गर्भवती भैंस की मौत हो गई। दिन भर तेज उमस के बाद मंगलवार की रात में अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज बादल गडकने के साथ बारिश होती रही इससे लोगों को तेज उमस से तो राहत मिली, लेकिन मंगलवार को बीती रात में भदैया ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत बेला मोहन निवासी रामदेव निषाद सुत रामलखन की गर्भवती भैंस की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। सुल्तानपुर के भदैया सहित आसपास के क्षेत्र में मंगलवार की रात में लगातार बिजली गरजने के दौरान तेज बारिश हुई। आसमानी बिजली गिरने से पेड़ में बंधी गर्भवती भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। राम देव निषाद ने बताया कि अधिक गर्मी होने के कारण भैंस को पेड़ की छाया में रस्सी से बांधकर घास फूस डाल रखा था। जैसे रात में अचानक बारिश का दौर शुरू हुआ आसमान से बिजली आफत के रूप में गिरी और मेरी लगभग 60 हजार रुपए कीमत की भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ग्रामीणों ने पशु पालन विभाग को सूचना दी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال