बारिश से कच्चा मकान ढहा, घर-गृहस्थी का सामान दबा
भदैया, सुल्तानपुर। दो दिन से लगातार हो रही बारिश के बीच कच्चा मकान भर भराकर गिर गया। इसमें परिजन तो बाल-बाल बच गए लेकिन कच्चे मकान में रखे गृहस्थी का सामान दबने से भारी नुकसान हो गया। बचे सामान को परिवार ने पड़ोसी के घर पर रख दिया। बताया जा रहा है कि भदैया ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत हनुमानगंज रामपुर निवासी राम नरेश यादव का कच्चा मकान बुधवार की दोपहर बाद दिन में भारी बारिश के कारण भरभराकर गिर गया। जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा लेखपाल से लेकर जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों को भी उपलब्ध कराई गई। इसके बावजूद अधिकारियों ने अभी तक पीड़ित के निवास स्थान पर नुकसान का आंकड़ा लेने नहीं पहुंचे है। प्रशासन की उदासीनता के चलते रामपुर के ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
Tags
विविध समाचार