ट्रक के नीचे ई रिक्शा आने से रिक्शा चालक हुआ गंभीर, गंभीर हालत में भेजा गया मेडिकल कॉलेज
सुल्तानपुर। रिलायंस पेट्रोल पंप के पास ट्रक की चपेट मे ई-रिक्शा ए जान से ई रिक्शा चालक बुरी तरह से घायल हो गया। बताते चलें कि पूरा मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र की हनुमानगंज बाजार के निकट रिलायंस पंप का है, जहां तेल भरवा के निकल रही ट्रक के नीचे ई रिक्शा आने से ई रिक्शा चालक हुआ बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों एवं रिलायंस पंप के कर्मचारियों ने मामले की सूचना कोतवाली देहात पुलिस को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य करते हुए तत्काल ट्रक को कब्जे में लिया। थानाध्यक्ष श्याम सुंदर एवं मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा किसी तरह चालक को निकाल कर एंबुलेंस द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर भेजा गया और ट्रक को कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है। मौके से ट्रक चालक फरार मे सफल रहा।
Tags
विविध समाचार