डॉक्टर तिवारी हत्याकांड: जनप्रतिनिधियों एवं डीएम के लिखित आश्वासन पर अन्त्येष्ठि के लिए तैयार हुए परिजन
सुल्तानपुर। जिलाधिकारी सुल्तानपुर को डाक्टर घनश्याम तिवारी कि पत्नी निशा तिवारी ने 6 सूत्रीय विभिन्न मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन, प्रमुख रूप से मांग पत्र निम्न छह चीजों की मांग की गई मांग पत्र पर जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा जताई गई सहमत इसके उपरांत ही डॉक्टर तिवारी के परिजन उनकी अंत्येष्टि के लिए तैयार हुए।
1. परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर शस्त्र लाइसेंस
2. जमीन पर तत्काल कब्जा
3. योग्यता के अनुसार रोजगार
4. अपराधियों कि तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित हो
5. पीड़ित परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा
6. दोषियों के खिलाफ बुलडोजर कि कार्यवाही
शामिल हैं
इस मांग पत्र पर भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, भूतपूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी, लम्भुआ विधायक सीताराम वर्मा, सदर विधायक राज बाबू उपाध्याय, मृतक घनश्याम तिवारी कि पत्नी निशा तिवारी ने हस्ताक्षर कर सहमति प्रदान किया।
Tags
अपराध समाचार