पूर्व विधायक स्व0 अबरार अहमद को श्रद्धांजलि देने पैतृक गांव पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव
सुलतानपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज पूर्व विधायक स्व अबरार अहमद के पैतृक गांव अझुई श्रद्धांजलि देने पहुचे। पूर्व विधायक अखिलेश यादव ने कहा कि अबरार अहमद एक बेहद ईमानदार और जनता के प्रति समर्पित विधायक थे।डॉक्टर की पीट-पीटकर की गई हत्या के संबंध में कहा कि शासन ने जो भी आश्वासन दिया है उसे 24 घण्टे में पूरा किया जाना चाहिए। साथ ही कहा कि जब भी भाजपा से जुड़ा कोई अपराध करता है तो बाबा के बुलडोजर में तेल खत्म हो जाता है और चाभी खो जाती है। अमेठी के संजय गांधी हॉस्पिटल पर हुई कार्यवाही पर बोले कि अभी जांच चल रही है, होने दीजिये पर डॉक्टरों को नसीहत देते हुए कहा कि डॉक्टरों को संजीदा होना चाहिए। कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के 80 सीटों पर चुनाव लड़ने पर कहा कि जब बड़े लोगो ने निर्णय ले लिया है तो उस पर क्या कहना और चुटकी लेने के अंदाज में कहा कि मीडिया के लोग झगड़ा लड़ाना चाहते है। अबरार अहमद के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद अखिलेश यादव ने परिजनों से मुलाकात की और उनके साथ हर समय खड़े रहने का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों का अखिलेश ने हाथ उठाकर अभिवादन स्वीकार किया। इस मौके पर पूर्व विधायक के भाई उबैद अहमद, पूर्व विधायक पुत्र इकरार अहमद, समीर अहमद, इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद, पूर्व विधायक संतोष पांड़े, अनूप संडा, अरुण वर्मा, भगेलू राम, जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, स्वामीनाथ यादव, सज्जाद अहमद, जिला महासचिव सलाउद्दीन, हैदर हुसैन, पप्पू रिजवान, वसीक अहमद, गुलाम अब्बास, बबलू, ओपी वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार