नगर परिषद मे सीएमओ की मनमानी के चलते नहीं हो रहे आम नागरिकों के काम
मामला नगर के हृदय स्थली चौक वार्ड क्रमांक 10, बिछुआ में बरसों से खुली पड़ी नाली का
बिछुआ छिंदवाड़ा। बरसों से खुली पड़ी नाली के चलते आए दिन होती रहती है छिटपुट दुर्घटनाएं। लगता है नगर परिषद उस दिन के इंतजार में है जिस दिन किसी बड़ी दुर्घटना घटित हो जाए। मोहल्लेवासी एवं स्थानीय निवासियों की माने तो वहां पर आए दिन छुटपुट दुर्घटना होती रहती है तथा लोग चोटिल भी होते रहते हैं एवं नाली खुली रहने से बीमारियां फैलने का भी अन्देसा बना रहता है तथा स्थानीय रहवासियों को डेंगू रूपी मच्छर पैदा होने का डर सताते रहता है। इसके बाद भी जिम्मेदारों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। नगर परिषद बिछुआ में चल रही सीएमओ की मनमानी, आवेदन देने के बावजूद भी सीएमओ नहीं कर रहे शिकायत का निराकरण, जिससे आम नागरिक को काफी परेशानियां हो रही हैं। जानकारी अनुसार कुरोठे मेडिकल चौराह के मन्दिर के बाजू में सात वर्षो से खुली पड़ी हुई हैं जिसको लेकर वार्ड नागरिकों द्वारा 1माह पहले खुली पड़ी नाली मरम्मत निर्माण के लिए नगर परिषद कार्यालय मेंआवेदन दिया गया था लेकिन आज तक नाली का कार्य नहीं हुआ।सीएमओ, इंजीनियर सौहार्द मातरे, इंद्रपाल यादव की लापरवाही का नतीजा आम नागरिक को भुगतना पड़ रहा हैं। अधिकारी कर्मचारी के द्वारा देखकर भी अनजान बन रहे हैं।
नगर परिषद कार्यालय में छोटे, छोटे कार्य के लिए आम जनता को महीनों चक्कर लगाने पड़ते हैं।
Tags
विविध समाचार