विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

ग्रामीणों ने लगाया कोटेदार पर घटतौली करने का आरोप

ग्रामीणों ने लगाया कोटेदार पर घटतौली करने का आरोप 

केएमबी ब्यूरो अरविंद पासवान

महराजगंज। बता दें कि ब्लॉक पनियरा क्षेत्र के ग्राम सभा सतगुरु निवासी रामबेलास कोटेदार के ऊपर ग्राम सभा की महिलाओं ने कम राशन देने का आरोप लगाया है।सरकार हर महीने फ्री में राशन लाभार्थियों को मुहैया करा रही है आए दिन कोटेदारों द्वारा घोल-घपलाकर 20 किलो राशन की जगह 18 किलो राशन दे रहे हैं।प्रत्येक लाभार्थियों के हिस्से का दो से तीन किलो तक राशन कटौती करने का गम्भीर आरोप है। ग्रामीणो का आरोप है की कोटदार किसी भी कार्ड धारक को पूरा राशन न देकर दो से तीन किलो की कटौती की जा रही है ग्रामीणो का यह भी आरोप लगा रहें हैं कि जब भी सरकार द्वारा चीनी, व अन्य सामान राशन के साथ आता है तो उसे रेट से अधिक मूल्यों पर देते हैं या तो देते ही नही हैं वही जब कोई कार्ड धारक इसका विरोध करता है तो उसे राशन न देने की धमकी दी जाती है। वही कोटेदार का कहना है कि ऊपर से लेकर नीचे तक के लोगो को कमीशन देना पडता है और दूसरी तरफ विभाग की तरफ से जो राशन मिलता है बोरी मे वजन भी पूरा नही उतरता जिसकी भरपाई करने के लिये राशन मे कटौती करना मजबूरी बनी हुई है। वैसे तहसील क्षेत्र हो या पूरा महराजगंज राशन मे घटतौली होना आम बात है जो यहाँ की परम्परा बनी हुई है। सरकार की सख्ती के बाद भी विभागीय अधिकारी के भ्रष्ट रवैये के चलते इस पर अंकुश नही लग पा रहा है और खुलेआम गरीब कार्ड धारको के हक पर डाका डाला जा रहा है। अगर देखा जाय तो पनियरा ब्लॉकों के विभिन्न कोटेदारों सहित समूचे क्षेत्र मे खुली सरकारी सस्ते गल्ले की शायद ही ऐसी कोई दुकान हो जहां ऐसी शिकायत न मिलती हो। ब्लॉक के कुछ गिने चुने पनियरा के कोटेदारों को छोड़कर सभी कोटेदारों की शिकायत मिलती रहती है जिसको अधिकारी भी सिर्फ़ शिकायत पाकर मामले में कोटेदारों पर कार्यवाही करने में आना-कानी कर मामले को सरकारी दफ्तरों में कैद कर भुला देते हैं। वहीं जब इस पूरे मामले में राशन वितरण इन्स्पेक्टर बंदना ने बताया कि इस तरह की शिकायत पर लाभार्थियों को जितना कम राशन कोटेदार ने दिया है वह उनका पूरा करें। यदि ऐसा नही करता है तो शिकायत मिलने के बाद कड़ी कार्यवाही करने की बात कहीं। अब देखना है कि धूर्त कोटेदार पर विभाग कार्यवाही कब करेगा।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال