विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

अव्यवस्था का शिकार बनकर रह गया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बल्दीराय

अव्यवस्था का शिकार बनकर रह गया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बल्दीराय

केएमबी जगन्नाथ मिश्रा

सुलतानपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बल्दीराय में अव्यवस्थाओ का बोलबाला है शासन के आदेश के बावजूद भी मरीजो को सरकारी दवाओ का लाभ नही मिल पा रहा है। केन्द्र पर मरीजों को बेड तक मुहैया नहीं हो पाता। मजवूरन मरीज ग्लूकोज की बोतले कुर्सियो पर बैठकर लेटकर लगवा रहे है। एक तरफ मरीज इस समय चल रहे वायरल फीवर से परेशान है वही केन्द्र के कर्मचारी के अन्दर मानवता गायब है। गत दिनो यह संवादाता केन्द्र पर पहुंचा तो एक पुरुष मरीज को बैठने के लिए बनी कुर्सी पर लिटाकर गुलकोज की बोतल लगाया जा रहा था दूसरी तरफ ही एक महिला मरीज को कुर्सी पर बैठा कर बोतल लगाई जा रही थी। ज्ञात रहे कि इस समय केन्द्र पर जिम्मेदारानो की गैर जिम्मेदाराना रवैये से मरीज बाहर से दवा लाने के लिए मजबूर है। क्षेत्र के कई मरीजो ने बताया कि उन्हें केन्द्र से सिर्फ बोतल मुहैया हो जाता है। दवा तथा इक्जेक्शन बाहर से मगाया जाता है। पूछने पर बताया जाता है कि यहाँ नही है। फिलहाल जिले से प्रत्येक पखवारे में दवाओं की खेप केन्द्र पर भेजी जाती है लेकिन कहाँ जाती शायद किसी को पता नही। केन्द्र के डाक्टरो का यह आलम है पर्चे पर अगर तीन दवा केन्द्र की लिखी जाती है तो दो तीन दवा बाहर से जरूर लिख दी जाती है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बार बार स्वास्थ्य महकमो के अफसरो को साफ साफ निर्देश दिया गया है कि अगर बाहर से दवा लिखी गई तो खैर नही लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बल्दीराय पर शायद स्वास्थ्य मंत्री का आदेश बेअसर सावित है
एक्सरे की नही है सुविधा
केन्द्र पर पूर्व में तो एक्सरे कक्ष बना था, बोर्ड लगा बाकायदा यहां कर्मचारी की नियुक्ति हुई थी लेकिन इस समय केन्द्र से एक्सरे कक्ष गायब है। नियुक्त कर्मचारी का स्थान्तरण हो गया। यही सवाल जाहिर है कि जब केन्द्र पर एक्सरे मशीन ही उपलब्ध नही तो कर्मचारी की नियुक्ति कैसे हो गई, क्या दिखावे के लिए पूर्व में एक्सरे कक्ष बनाया गया था? इस केन्द्र पर प्राय: मरीज की संख्या भारी भरकम देखी जा सकती है। पहले तो चार बेड नीचे लगे थे, अब मात्र दो बेड ही एक छोटे से रूम में सेट करके मरीज को भर्ती किया जाता है, शेष रूम दूसरे तल पर है जिसमे बेड पर मरीज को भर्ती की सुविधा है। सोचने का विन्दु है कि केन्द्र पर बेड होते हुए भी मरीजो को कुर्सी पर बैठाकर क्यों बोतल चढाया जा रहा है। क्षेत्र का यह केन्द्र राम भरोसे पर चल रहा है।इस बावत केन्द्र प्रभारी डा राजेश से जानकारी की गई तो उन्होने बताया केन्द्र पर जो दवा मौजूद है उसी में मरीजो का इलाज किया जाता है।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال