प्रतापगढ़ की बाइक छोड़ भदैंया सीएचसी से दूसरी बाइक चोरी कर चोर फरार
सुल्तानपुर। भदैयां समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर अब चोरों का अड्डा बन गया हैं। बाहर से चोर पुरानी बाइक चुराकर भदैंया सीएससी पर लाते हैं। यहां पर खड़ी दुसरी बाइक को चुराकर चोर फरार हो जाते आज चोरों ने प्रतापगढ़ जनपद की एक बाइक भदैंया सीएससी पर छोड़कर सीएचसी पर तैनात कम्प्यूटर आपरेटर संतोष यादव की दुसरी बाइक लेकर फरार हो गए पिछले कुछ दिन पहले सीएससी में बनीं पार्किंग स्थल पर भदैंया के बेला मोहन निवासी अखिलेश सिंह की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया था काफी खोजबीन किया गया पर बाइक नहीं मिली देर रात तक सीएचसी के बाहर गेट पर लम्भुआ से चोरी हुई बाइक लावारिस हालत में मिली थी जो ग्रामीणों की सुचना पर कोतवाली देहात की पुलिस हिरासत में ले लिया था।जिसका अनुमान लगाया जा रहा था की चोरों ने पुरानी बाइक को खड़ी कर दुसरी बाईक को चोरी कर फरार हो गया था। तो उसी तरह आज 26 अक्टूबर को दिन में चोरों ने भदैंया सीएससी पर प्रतापगढ़ जनपद की बाइक यूपी 72 एएन 8758 को छोड़कर चोरों ने भदैंया सीएससी के कम्प्यूटर आपरेटर संतोष यादव की दुसरी बाइक लेकर चोर फरार हो गए। लावारिश हालत में मिली प्रतापगढ़ जनपद की बाईक को कोतवाली देहात की पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।
Tags
अपराध समाचार