कोतवाली देहात पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरों को भेजा जेल
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। जिले में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली देहात पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की घटना का खुलासा कर अपराधियों को भेजा जेल। विदित रहे की बीते 7 अक्टूबर को थाना क्षेत्र में हुई चोरी का कोतवाली देहात थानाध्यक्ष श्याम सुंदर की सक्रियता के चलते रविवार दिनांक 8 अक्टूबर को वांछित अभियुक्तों को चोरी हुए सामान सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पकड़े गए अभियोग को के निशानदेही पर कोतवाली देहात पुलिस द्वारा लोहे की सरिया व लोहे के आयताकार वायरस जिसका कुल वजन 62 किलोग्राम है। पकड़े गए अभियुक्त पंकज शुक्ला पुत्र माता बदल शुक्ला निवासी सेवक रामपुरवा मजरे गिद्धरैया थाना व दिनेश कुमार पुत्र छेदी धुरिया निवासी गोपालपुर कल्लू सिंह उर्फ अर्जुन पुत्र जगनारायण सिंह निवासी गोपालपुर थाना कोतवाली देहात को पुलिस द्वारा न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
Tags
अपराध समाचार