रविवार देर शाम सुल्तानपुर में सड़क हादसे में मां-बेटी समेत चार लोगो की गई जान
सुलतानपुर जिले में रविवार देर शाम दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत ही हो गई है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।पहली घटना लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर कोतवाली नगर के गभड़िया स्थित ओवर ब्रिज की है। जहां कुड़वार थानाक्षेत्र के कटावां निवासी संदीप शर्मा व मुरली नगर खैंचला निवासी संतोष शर्मा, भाईं स्थित कल्याणपुर में मौसी की तेहरवीं में शामिल होकर घर लौट रहे थे। दोनों ओवर ब्रिज पर पहुंचे थे कि पीछे से रही रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरे और गंभीर चोट आने के कारण दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ओवर ब्रिज पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना कोतवाली पुलिस को हुई तो पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची। नगर कोतवाल श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।दूसरी घटना दोस्तपुर थाना क्षेत्र के दोस्तपुर-सूरापुर मार्ग के ग्राम बसहा गांव की है। जहां अज्ञात वाहन ने एक टैम्पो को टक्कर मार दी। जिसमें टैम्पो पर सवार दो महिलाओं को गंभीर चोटें आई। सूचना मिलते ही एसओ दोस्तपुर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर पहुंचाया जहां डॉक्टर ने ब्रॉड डेड घोषित कर दिया। एसओ ने बताया कि एक महिला का डेढ़ साल का बच्चा अनाथ हुआ है, एसओ ने उसे गोद में लेकर दुलारा। एसओ दोस्तपुर लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बताया कि मृतक महिलाएं अखंडनगर थाना क्षेत्र के मलिकपुर नोनरा निवासी नयका पत्नी सुमेर व उसकी बेटी प्रमिला पत्नी दीन दयाल के रूप में हुई है।
Tags
विविध समाचार