मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 68 जोड़ों ने एक दूजे के साथ जीने मरने की खाई कसमें
प्रतापगढ़। मान्धाता ब्लॉक प्रमुख इसरार अहमद प्रतिनिधि असफाक अहमद व खण्ड विकास अधिकारी मान्धाता राजेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में लगभग 68 जोड़ों का विवाह हुआ सम्पन्न। युवा भाजपा नेता बिंधेश्वरी प्रसाद तिवारी ऊर्फ पिन्टू तिवारी एडवोकेट वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए और नव दंपतियों को अपना शुभ आशीर्वाद दिया। सभी जोड़ों को दीवाल घड़ी व आशीर्वाद देकर शुभकामना व बधाई दिया। सामूहिक विवाह के दौरान पिंटू तिवारी ने कहा कि सभी नवदंपति अनंत सौभाग्यवती रहें और अपना हर कार्य समय से करें। मुख्यमंत्री की इस योजना से अंतिम पायदान तक हर गरीब को इसका लाभ मिलता है।कार्यक्रम में जिले के अधिकारी सहित क्षेत्रीय प्रधान, बीडीसी और घराती बराती शामिल रहे।
Tags
विविध समाचार