विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

संपत्ति के लिए कलयुगी बेटे ने कराई अपने ही बाप की निर्मम हत्या

संपत्ति के लिए कलयुगी बेटे ने कराई अपने ही बाप की निर्मम हत्या

केएमबी खुर्शीद अहमद

 अमेठी। घोर कलयुग आ गया है। जो माता-पिता अपने बच्चों को बड़ी ही नाजो से यह सोचकर पालते हैं कि वह बुढ़ापे में उनकी लाठी अर्थात उनका सहारा बनेंगे। वही बच्चे बड़े होकर अपने माता-पिता को मौत के घाट उतारने में कोई हिचक नहीं दिखाते हैं। जी हां ऐसा ही एक मामला अमेठी जनपद में देखने को मिला जहां पर जनपद मुख्यालय गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महिमापुर गांव के रहने वाले शिव शंकर पांडे उप जिलाधिकारी गौरीगंज के अर्दली के पद पर तैनात थे। दिनांक 31 दिसंबर 2023 की रात्रि में शिव शंकर पांडे को मार कर रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया गया। अगले ही दिन जैसे ही नया वर्ष 2024 सुबह शुरू हुआ। लोगों ने शिव शंकर की लाश रेलवे ट्रैक पर देखी । तत्काल इसकी सूचना अमेठी कोतवाली में दी गई। क्योंकि जहां पर लास फेंकी गई थी वह अमेठी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ताला गांव के पास मौजूद है। स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। इसी बीच 3 जनवरी 2024 को मृतक शिव शंकर पांडे के पुत्र अर्पित पांडे द्वारा थाना कोतवाली में यह सूचना दी गई की उनके पिता जब 31 दिसंबर को घर नहीं आए तो उन्होंने अपने पिता को फोन किया उस समय फोन बंद था । काफी खोजबीन करने के बाद उनका शव ताला रेलवे स्टेशन के निकट मिला । जिस पर थाना अमेठी में मुकदमा अपराध संख्या 3 बटे 24 धारा 302 और 201 और 120 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई। इस घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉक्टर इलमारन जी द्वारा तत्काल कई टीमों का गठन कर दिया गया और अमेठी कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण द्विवेदी को निर्देशित भी किया गया। तमाम संदिग्ध बातों के सहारे अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी लगातार इस ब्लाइंड मर्डर केस में काम कर रहे थे। तभी 16 जनवरी 2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी अरुण कुमार द्विवेदी अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में मौजूद थे इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल जिसका नंबर यूपी 36 क्यू 5429 है इस पर दो लोग सवार हैं और बारहमासी की तरफ से आ रहे हैं। ऐसे में यदि इनको पकड़ा जाए तो निश्चित रूप से पहली जनवरी को ताला खजूरी स्टेशन के पास में रेल लाइन के पास हत्या कर लाश फेंकने की घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सकती है। मुखबिर खास की सूचना पर तत्काल अरुण द्विवेदी अपनी टीम के साथ गौरीगंज अमेठी रोड पर शुकुल डीह मोड़ के पास पहुंचे ही थे तभी दो लोग मोटरसाइकिल से आ रहे थे और पुलिस ने उनको पकड़ लिया नाम पता पूछने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम अनुराग तिवारी उर्फ राम जी तिवारी पुत्र कृष्णदेव तिवारी निवासी ग्राम माधोपुर थाना गौरीगंज उम्र करीब 19 वर्ष और दूसरे ने अपना नाम अर्पित पांडे उर्फ गणेश पुत्र शिव शंकर पांडे उर्फ भोला पांडे निवासी ग्राम महिमापुर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 23 वर्ष बताया। घटना के संबंध में पूछने पर अनुराग तिवारी ने बताया कि अर्पित पांडे उर्फ गणेश पांडे मेरे बड़े भाई अरुण तिवारी के सगे साले हैं। अर्पित पांडे व उनके पिता शिव शंकर पांडे के मध्य जमीनी विवाद चल रहा था। शिव शंकर पांडे ने अपनी जमीन को बेचने के लिए इकरारनामा किया था । वह अपने वेतन तथा केसीसी पर लोन लिए थे। जिसके कारण परिवार में कलह हो रहा था। 31 दिसंबर 2023 की रात में मैं अर्पित के घर गया । मैंने और अर्पित पांडे उर्फ गणेश के साथ मिलकर शिव शंकर पांडे की हत्या की योजना बनाई । और 31 दिसंबर 2023 की ही रात में लगभग 9 बजकर 45 मिनट पर शिव शंकर पांडे तहसील गौरीगंज से ड्यूटी करने के बाद जब साइकिल से अपने घर आ रहे थे। तभी मैंने सरायभागमानी गांव के नहर पुलिया के पास लोहे की पाइप से शिव शंकर पांडे को जान से मारने की नीयत से प्रहार किया तो शिव शंकर पांडे साइकिल से गिर गए। इसके उपरांत मैं लोहे की पाइप से शिव शंकर के गले पर रखकर दबा दिया और उनकी मौके पर मौत हो गई। मृत्यु के बाद मैं शिव शंकर पांडे को अपनी मोटरसाइकिल पर पीछे मफलर से बांधकर बैठा लिया और ताला खजूरी रेलवे क्रॉसिंग के पास फेंक दिया। शिव शंकर पांडे की साइकिल व जूते को ग्राम सुकुल डीह से होकर जाने वाली नहर में फेंक दिया । जिसमें एक जूता रास्ते में गिर गया था। जिसे मैं वापस आते समय मफलर व टोपी के साथ जला दिया था। इसके बाद शिव शंकर पांडे के खत्म करने की सूचना उनके पुत्र अर्पित पांडे उर्फ गणेश को दी थी। हत्या अभियुक्त ने बताया कि आला कत्ल मेरे द्वारा सरायभागमानी में सड़क के किनारे झाड़ियां में छुपाया गया है। अभियुक्त की निशानदेही पर बताए गए स्थान से आला कत्ल के रूप में एक लोहे की पाइप बरामद किया गया और शिव शंकर पांडे की हत्या में शामिल उनके पुत्र गणेश अर्पित उर्फ गणेश तथा अनुराग तिवारी दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया है।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال