जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु एलईडी वैन को वीडियो ने हरी झन्डी दिखाकर किया रवाना
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद के समस्त राजस्व ग्रामों में फंक्शनल हाउसहोल्ड, टेप कनेक्शन, शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल तथा जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु एलईडी वैन के माध्यम से वीडियो फिल्म प्रदर्शित कर जन जागरुकता कार्यक्रम
का खंड विकास अधिकारी राधेश्याम विकासखंड दूबेपुर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस योजना का लक्ष्य हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। अशुद्ध जल के प्रयोग करने से तमाम तरह की बीमारियों का लोग शिकार हो जाते हैं। इसलिए सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि लोग दूषित पानी पीने से होने वाली बीमारियों से बच सकें। इस अवसर पर प्रभारी एडियो पंचायत दिनेश सिंह के साथ-साथ खंड विकास के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।