बाप-बेटी ने एक साथ मारी लेखपाल पद पर बाजी, गांव में खुशी की लहर
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में पिता-पुत्री का एक साथ लेखपाल के पद पर चयन हुआ है। परिवार में दोहरी खुशी से हर कोई प्रसन्न है। पिता जहां सेना से रिटायर्ड होकर इस जॉब में गए हैं वही बेटी ने पहले प्रयास में ही बाजी मारी है। बल्दीराय तहसील अंतर्गत उमरा-पूरे जवाहर तिवारी गांव के रवींद्र त्रिपाठी 2019 में सेना से रिटायर्ड हुए हैं। सैनिक के पद से सेवानिवृत होने के बाद उन्होंने घर बैठना मुनासिब नहीं समझा। उन्होंने अपनी बेटी प्रिया त्रिपाठी के साथ पढ़ाई शुरू कर दी। बाप ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) का प्रशिक्षण लिया तो बेटी ने डीएड (डिप्लोमा इन एजुकेशन) किया। फिर बाप-बेटी ने लखनऊ में राजस्व लेखपाल की परीक्षा दी। उत्तर प्रदेश अधीनस्त सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित लेखपाल भर्ती का रिजल्ट आया तो बाप-बेटी एक साथ सफल हुए।
Tags
रोजगार समाचार