रिश्ते का कत्ल! कलयुगी पत्नी ही निकली पति की हत्यारिन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में रिश्ते को कलंकित करने वाली एक घटना सामने आई है जहां पत्नी ने अपने पति की हत्या कर रिश्ते को शर्मसार कर दिया। विवेचना के दौरान पुलिस ने एक और हत्या की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार पत्नी ही निकली पति की कातिल। बताते चले कि बीते 4 फरवरी को गोसाईगंज थाना अंतर्गत द्वारिका गंज चौकी क्षेत्र में सड़क किनारे एक व्यक्ति का पुलिस ने शव बरामद किया था मृतक की पहचान कुलदीप कोरी निवासी महमूदपुर के रूप में की गई थी।
मृतक की पत्नी ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर पति के हत्या की शंका जाहिर की थी। गोसाईगंज पुलिस ने बताया मृतक के मामा भानु द्वारा हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। पीएम रिपोर्ट में मृतक के सर पर कई गंभीर चोटे आई थी। थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया विवेचना के दौरान मृतक की कॉल डिटेल में एक संदिग्ध नंबर प्राप्त हुआ। पुलिस द्वारा इस संदिग्ध नंबर धारक को पकड़ा गया तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी व एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है। पकड़े गए व्यक्ति की निशानदेही पर पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी पूजा व हत्या में शामिल एक और व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए हत्या का सफल अनावरण किया गया।