कार्यशाला के पांचवे दिन विशेषज्ञों ने सिखाया तथ्य संग्रह और आलेख लेखन
बिछुआ। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ के भूगोल विभाग में शोध प्रविधि पर आयोजित छ: दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत पंचम दिवस के प्रथम तकनीकी सत्र में प्रो. कमल शर्मा ने तथ्य संकलन के उपकरण प्रश्नावली, अनुसूची के निर्माण के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां को विस्तार से समझाया इसके साथ ही प्राथमिक तथा द्वितीयक डाटा एवं उसके स्त्रोत का उपयोग कैसे किया जाए इसके बारे में बताया। प्रथम सत्र के ही द्वितीय व्याख्यान के अंतर्गत पीजी कॉलेज टीकमगढ़ के भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. आर.पी. तिवारी ने संपूर्ण शोध विधि की विभिन्न बारीकियां को समग्रता से समझाया कार्यशाला के द्वितीय तकनीकी सत्र में प्रोफेसर कमल शर्मा ने रिसर्च पेपर निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया को समझाया। कार्यक्रम का कुशल संचालन महाविद्यालय के वनस्पति विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. वैशाली गुप्ता द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन डॉ. शाहिदा बेगम मंसूरी रामप्रकाश डेहरिया एवं दुजारी बोसम द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों के अलावा चौरई, पांढुरना, लखनादौन, सिवनी आदि महाविद्यालयों प्राध्यापक गण एवं विद्यार्थी ऑफिस कर्मचारी एवं एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय के स्नातकोत्तर एवं स्नातक के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षा समाचार