तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन सांसद मेनका गांधी ने शहर को दी पार्किंग की सौगात

तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन सांसद मेनका गांधी ने शहर को दी पार्किंग की सौगात

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान सांसद कई कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगी। इसी क्रम में सांसद मेनका गांधी ने नगर को पार्किंग की सौगात दी। इसके अतिरिक्त सांसद की विशेष पहल से टैफिक लाइट और सीसीटीवी कैमरों से सुल्तानपुर शहर लैश होगा। पार्किंग स्थल पर प्रवेश द्वार और इंटरलॉकिंग का कार्य जिला पंचायत द्वारा कराया जाएगा। नगर पालिका प्रशासन की तरफ से खड़ंजा और बाउंड्री वॉल की सौगात दी जाएगी। बार एसोसिएशन अध्यक्ष और सचिव पार्किंग स्थल में अधिवक्ताओं की गाड़ियों का ठहराव सुनिश्चित करेंगे। पार्किंग स्थान चिन्हीकरण के लिए विधायक प्रतिनिधि राजेश कुमार और सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार का विशेष आभार वक्त किया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال